बिहार में हीट वेव का कहर जारी है। बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी के समय में 26 अप्रैल से फिर से परिवर्तन किया है।
मौसम विभाग ने बिहार में 29 अप्रैल तक के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है।
पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने अपने आदेश में कहा है कि जिले के 10वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में 10.30 बजे तक ही पढ़ाई होगी। 11-12वीं कक्षा की पढ़ाई 11.30 बजे तक होगी।
यह आदेश 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। वर्तमान में दसवीं कक्षा तक के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में छुट्टी का समय 11.30 बजे तक है।