डिप्टी सीएम सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कृषि यंत्र निर्माता और विक्रेताओं का पारदर्शिता के साथ निबंधन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कृषि यंत्र योजना के अंतर्गत पहले से निबंधित निर्माता और विक्रेताओं की फिर से समीक्षा करें। डिप्टी सीएम कृषि यांत्रिकीकरण योजना की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने नए उपयोगी यंत्र को योजना में शामिल करने और अनुपयोगी यंत्रों को सूची से बाहर करने पर जोर दिया। साथ ही कृषि यंत्र बैंकों को उपलब्ध कराये गये ट्रैक्टर पर कृषि विभाग द्वारा प्रदत्त अंकित कराने का भी निर्देश दिया। अनुदान योजनाओं में नए लाभार्थियों को प्राथमिकता देने की भी व्यवस्था होनी चाहिए।
डिप्टी सीएम ने कृषि विभाग की योजनाओं और यंत्रों की जानकारी किसानों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के माध्यम से 75 तरह के यंत्रों पर अनुदान की व्यवस्था है।
उन्होंने प्रदेश के किसानों सेे शिकायत और सुझावों की जानकारी विभाग को देने की अपील की है। कृषि क्षेत्र में राजस्व और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए विभाग सभी उपयोगी सुझावों पर अमल करेगा।
समीक्षा बैठक में कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल, विशेष सचिव डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव, कृषि निदेशक नितिन कुमार सिंह और योजना के नोडल पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह मौजूद रहे।