मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार में उष्ण लहर (हीट वेव) जारी रहने की संभावना दो मई तक के लिए बढ़ा दी है। इससे पहले 29 अप्रैल तक के लिए अलर्ट जारी किया गया था।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार तीन मई के बाद स्थिति सामान्य हो सकती है।
29 अप्रैल को बिहार के जिलों का अधिकतम तापमान 37 डिग्री से 44 डिग्री रहा। सर्वाधिक तापमान शेखपुरा का 44 डिग्री दर्ज किया गया। इसके बाद औरंगाबाद और मधुबनी का तापमान क्रमशः 43.6 और 43.3 डिग्री रहा। पटना का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री एवं न्यूनतम 21 डिग्री दर्ज किया गया।
हीट वेव के दौरान सावधानियां :
- दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बाहर जाने से बचें
- जितनी बार संभव हो पर्याप्त पानी पीएं
- धूप में बाहर जाते समय चश्मा, छाता या टोपी का प्रयोग करें
- यात्रा के दौरान अपने साथ पानी जरूर रखें
- शराब, चाय, कॉफी और कार्बाेनेटेड शीतल पेय से बचें
- उच्च प्रोटीन वाले भोजन से बचें और बासी भोजन न करें
- बच्चों एवं पालतू जानवरों को खड़ी गाड़ियों में न छोड़ें
- ओआरएस, घर के बने पेय जैसे लस्सी, चावल का पानी, नींबू पानी, छाछ का उपयोग करें। ये शरीर को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं
- बीमार व्यक्ति को तुरंत नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं
- पशु एवं पक्षियों को छाया में रखें और उन्हें पीने के लिए भरपूर पानी दें