बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर के कुलपति डॉ डी.आर.सिंह को जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय में अमित प्रबुद्ध मनीषी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ सिंह को यह सम्मान कृषि और बागवानी शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला है।
इस अवसर पर डॉ एचपी सिंह, डॉ पीएस पांडे, डॉ नीरजा प्रभाकर, डॉ यूएस गौतम, डॉ संजय कुमार, डॉ अशोक दलवई, डॉ वीपी चौवतिया, डॉ एआर पाठक, आरजी अग्रवाल और धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के अध्यक्ष मौजूद थे।