मुख्य समाचार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी स्कूलों को बंद करने का दिया निर्देश

बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को दिये निर्देश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि भीषण गर्मी से राज्य में आपदा की स्थिति बन रही है। ऐसी स्थिति में बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई करें।   

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी सरकारी एवं निजी स्कूल, कोचिंग संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र 30 मई से आठ जून तक बंद रहेंगे। 

इस सबंध में मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव, समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव एवं सभी डीएम को निर्देश जारी कर दिया है। बुधवार को बिहार के कई जिलों का तापमान 46 डिग्री से अधिक रहा।  
 


संबंधित खबरें