मुख्य समाचार

बिहार के हर गांव में निर्बाध बिजली आपूर्ति का निर्देश   

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भीषण गर्मी से राज्य में उत्पन्न आपदा की स्थिति के मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।  उन्होंने कहा कि सभी जिलों के संवेदनशील स्थानों पर पेयजल के टैंकर की पर्याप्त व्यवस्था रहे। गांव हो या शहर सभी जगहों पर निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति की जाए। 

सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित अनुमंडल एवं सदर अस्पतालों में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से तैयार रखें। गर्मी से बचने के लिए लोगों को उचित सावधानी बरतने की सलाह देते हुए माइकिंग की व्यवस्था करें। 
 


संबंधित खबरें