बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार 13 जून से शुरू हो रहा है। उद्घाटन राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे। सेमिनार का विषय कृषि एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सशक्तिकरण-आजादी से अमृतकाल तक ग्रामीण विकास की यात्रा है।
कृषि मंत्री मंगल पांडेय भी समारोह में मौजूद रहेंगे। बीएयू और एक्सलेंट विजन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सेमिनार का आयोजन हो रहा है। डॉ अजय कुमार साह संयोजक और सामाजिक कार्यकर्ता रामाशीष सिंह मुख्य वक्ता हैं।
दो दिवसीय सेमिनार में अमेरिका, नेपाल, श्रीलंका और भारत के कृषि वैज्ञानिक, विद्यार्थी, प्रगतिशील किसान और उद्यमी शामिल हो रहे हैं। पांच विश्वविद्यालयों के कुलपति और एनआईटी, दुर्गापर के निदेशक भी मौजूद रहेंगे।