मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभागों को प्राथमिकता के आधार पर तेजी से काम करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में उद्योग की स्थापना होनी चाहिए। लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी संवेदनशीलता और पारदर्शिता से काम करें।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की समीक्षा के दौरान कहा कि सात निश्चय के तहत जो भी काम बचे हैं, उसे तेजी से पूरा करें। सभी जगह पेयजल उपलब्धता हो।
हर घर नल का जल योजना का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से होना चाहिए। हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए बनी कार्ययोजना को शीघ्र पूरा करें। इससे किसानों को खेती के काम में सुविधा होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने और कृषि फीडर कनेक्शन का काम तेजी से पूरा करें। गांव-गांव तक स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में काम करें।
राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है। खिलाड़ियों को पंचायत स्तर तक सुविधाएं मिलनी चाहिए। पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है ताकि लोगों को आधुनिक एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।
बैठक में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव समेत कई विभागों के मंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी, विकास आयुक्त एवं प्रधान सचिव मौजूद रहे।