राज्यस्तरीय दो दिवसीय आम महोत्सव 22 जून से ज्ञान भवन में शुरू हो रहा है। महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कृषि मंत्री मंगल पांडे के मार्गदर्शन में महोत्सव को आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक बनाने की पूरी कोशिश की गई है।
स्कूल एवं कॉलेज के बच्चे बिहार में उत्पादित आम के विभिन्न किस्मों से परिचित होंगे। साथ ही आम खाओ प्रतियोगिता में आम का स्वाद भी चखेंगे। महोत्सव के दौरान तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया है। कृषि वैज्ञानिक किसानों को आम के बेहतर उत्पादन की जानकारी देंगे। अच्छा प्रदर्शन करने वाले किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा।