केंद्रीय जल आयोग की टीम ने पटना में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी से मुलाकात की और बिहार के परिपेक्ष्य में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। आयोग के अंतर्गत नदी प्रबंधन समन्वय निदेशालय के सदस्यों ने बैराज-डैम निर्माण की उपयोगिता, नदी जोड़ो योजना और डि-सिल्टेशन पर चर्चा की।
इस मौके पर विभाग के पूर्व मंत्री रहे विजेंद्र प्रसाद यादव एवं संजय कुमार झा ने भी अपने अनुभवों को साझा किया। जल संसाधन मंत्री ने बैठक में बताया कि राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा की पहल पर केंद्रीय वित्त मंत्री एवं विदेश मंत्री ने काफी संवेदनशीलता दिखायी है। दोनों मंत्रालयों की पहल पर बिहार में बाढ़ पर रोक एवं दुष्परिणामों को कम करने के लिए एक समिति गठित की गई है। समिति नदियों पर बैराज की उपयोगिता पर अपनी रिपोर्ट देगी।
बैठक में जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद एवं विभाग के वरीय अधिकारी मौजद रहे। इनके अलावा विभाग के सेवानिवृत्त अभियंताओं को भी आमंत्रित किया गया था ताकि उनके अनुभव के आधार पर विभाग का पक्ष समिति के सामने मजबूती से रखा जा सके।