मुख्य समाचार

विजन वॉक का राज्यपाल ने गुब्बारा उड़ा कर किया उद्घाटन 

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने एसबीआई परिसर में विजन वॉक का गुब्बारा उड़ा कर उद्घाटन किया। लायंस क्लब ऑफ पटना सेंटेनियल की महिला सदस्यों ने विजन वॉक का आयोजन किया था। राज्यपाल ने नेत्रहीन नवल शर्मा को मोमेंटो दिया। साथ ही 14 वर्षीया काश्वी भरतिया की लिखी किताब का विमोचन भी किया।

नेत्रहीन बच्चों के साथ विजन वॉक में राज्यपाल भी शामिल हुए। इस मौके पर एसबीआई के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर शिव ओम दीक्षित भी मौजूद रहे। 

कार्यक्रम में लायन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गणवंत मल्लिक, अनुराधा मित्तल, संगीता खेतान, रितु भरतिया, सरिता केडिया, प्रभा अग्रवाल, मधु अग्रवाल, नम्रता सिंह, वीणा गुप्ता, शबनम, रेणु अग्रवाल, अल्पना अग्रवाल, बरखा मोहनका, प्रीति तुलस्यान, किरण मोदी, देश बंधु गुप्ता, अमित जालान, राजेश बजाज, बिमल जैन, जगजीवन सिंह, कमल नोपानी और सुषमा साहू के साथ शहर के कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए। 
 


संबंधित खबरें