पटना स्थित जेपी गंगापथ के गायघाट से कंगनघाट हिस्से का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दीघा से कंगनघाट तक जेपी गंगा पथ परियोजना का काम पूरा हो गया है। आगे दीदारगंज तक बचा काम भी शीघ्र पूरा हो जाएगा।
इस मौके पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव और सांसद रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने एलएंडटी कंपनी के प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि जेपी गंगापथ के बचे काम को शीघ्र पूरा करें। प्रतिनिधि ने कंगनघाट से दीदारगंज तक डेढ़ किमी के बचे काम को अक्टूबर, 2024 तक और कच्ची दरगाह से बिदुपुर पथ परियोजना के काम को साल के अंत तक पूरा करने का आश्वासन दिया।
पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री को बताया कि जेपी गंगा पथ परियोजना को पूर्व दिशा में बख्तियारपुर होते हुए मोकामा तक राजेंद्र पुल से जोड़ने की योजना है। साथ ही पश्चिम दिशा में भोजपुर जिला तक विस्तारित करने की योजना है।
उल्लेखनीय है कि जेपी गंगा पथ परियोजना के कंगन घाट तक लोकार्पण हो जाने से तख्त हरिमंदिर साहिब आना-जाना सुगम हो जायेगा। साथ ही कंगन घाट से दानापुर स्थित गुरुद्वारा हांडी साहिब आने-जाने में भी समय की बचत होगी।