मुख्य समाचार

पटना मेट्रो और म्यूजियम टनल निर्माण कार्यों का सीएम ने लिया जायजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो रेल परियोजना और बिहार म्यूजियम-पटना म्यूजियम को जोड़नेवाले निर्माणाधीन टनल कार्यों का जायजा लिया। पटना मेट्रो परियोजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने मोइनुलहक स्टेडियम, मलाही पकड़ी, खेमनीचक, पहाड़ी पर, जीरो माइल और आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन निर्माण कार्यों की जानकारी ली। 

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कार्ययोजना के अनुरूप पटना मेट्रो कार्य को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मेट्रो का निर्माण होने से पटना के लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी।    

बिहार म्यूजियम के पास टनल निर्माण कार्य का जायजा लेने के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार म्यूजियम अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया गया है। पटना म्यूजियम और बिहार म्यूजियम के बीच टनल निर्माण हो जाने से पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी। पर्यटकों की संख्या को देखते हुए पार्किंग और अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करें। आसपास के क्षेत्र में पौधारोपण कराएं ताकि क्षेत्र हरा-भरा और आकर्षक दिखे।  

इस दौरान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 
 


संबंधित खबरें