दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत पर राज्यसभा में चर्चा हुई। मृतकों में एक तान्या सोनी बिहार के औरंगाबाद जिले से थी।
उपराष्ट्रपति सह राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने तीन छात्रों की दुखद मौत पर चर्चा की अनुमति देते हुए कहा कि कोचिंग अब व्यापार बन गया है।
अखबारों में कोचिंग सेंटर के विज्ञापनों पर भारी खर्च पर सभापति ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि खर्च की जांच होनी चाहिए। जब हम अखबार पढ़ते हैं तो पहले एक या दो पन्नों में कोचिंग के विज्ञापन जरूर होते हैं। विज्ञापन पर खर्च किया गया एक-एक पैसा छात्रों की फीस से आ रहा है।
कोचिंग कल्चर की तुलना गैस चैंबर से करते हुए सभापति ने कहा कि हमारे देश में जहां अवसर बढ़ रहे हैं, ऐसे साइलो बड़ी समस्या बन रहे हैं। उन्होंने सदन के सदस्यों से युवाओं के लिए उपलब्ध रोजगार और कौशल विकास के अवसरों के बारे में जागरूक करने का आग्रह किया।