अदाणी ग्रुप ने बिहार के नवादा जिले में 1600 करोड़ रुपये का सीमेंट क्षेत्र में निवेश किया है। वारिसलीगंज औद्योगिक क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंबुजा कंक्रीट नॉर्थ प्राइवेट लिमिटेड की सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
इस प्लांट से प्रतिवर्ष छह मिलियन टन (6 एमटीपीए) सीमेंट का उत्पादन होगा। कंपनी को बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) से 73 एकड़ जमीन मिली है।
अदाणी ग्रुप के एग्रो, ऑयल और गैस क्षेत्र के प्रबंध निदेशक प्रणव अदाणी का कहना है कि यह बिहार में सीमेंट क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। एसीसी और अंबुजा सीमेंट हमारी प्रमुख कंपनियां हैं। बिहार में इस सीमेंट प्लांट के निर्माण होने से 250 लोगों को प्रत्यक्ष और एक हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
अदाणी समूह आने वाले समय में बिहार में 5500 करोड़ रुपये का नया निवेश करेगा। इनमें मोतीपुर (मुजफ्फरपुर) में सीमेंट प्लांट, पटना के समीप लॉजिस्टिक पार्क, अररिया, किशनगंज और बेगूसराय में कृषि लॉजिस्टिक क्षेत्र शामिल हैं। इन नये निवेश से बिहार के 40 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
इस मौके पर उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार, नवादा के सांसद विवेक ठाकुर, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रीक एवं राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।