मुख्य समाचार

आईआईएम बोधगया के साथ कृषि विभाग का एमओयू

कृषि अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए बोधगया स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के साथ कृषि विभाग ने समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया है। एमओयू पर आईआईएम की निदेशक विनीता एस सहाय और बामेती के निदेशक धनंजयपति त्रिपाठी ने हस्ताक्षर किये। 

इस मौके पर कृषि मंत्री मंगल पांडेय और कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल भी मौजूद रहे। 

कृषि मंत्री ने कहा कि एमओयू से कृषि विभाग के उप निदेशक और सहायक निदेशक स्तर के अधिकारियों के क्षमता संवर्धन और प्रबंधन कौशल को निखारने में मदद मिलेगी। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य किसानों के साथ काम करने में अधिकारियों के व्यवहार और सोचने की क्षमता में गुणात्मक परिवर्तन लाना है।

बोधगया स्थित आईआईएम में प्रशिक्षण अगले दो वर्षों में चरणबद्ध तरीके से होगा। 350 अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रत्येक बैच में तीस अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। 

आईआईएम की निदेशक ने बताया कि 293 शहरों के बच्चे भारतीय प्रबंधन संस्थान, बोधगया में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इनमें 17 प्रतिशत छात्र बिहार के हैं।

कृषि सचिव का कहना है कि आज हर क्षेत्र में प्रबंधन का गुण जरूरी है। आईआईएम के प्रशिक्षण से अधिकारियों की दक्षता बढ़ेगी। विभाग की योजनाओं और कार्यों में उनके ज्ञान एवं कौशल का बेहतर उपयोग हो सकेगा।
 


संबंधित खबरें