ऑस्ट्रेलिया के महावाणिज्यदूत ह्यूग बॉयलान का कहना है कि बिहार में कृषि के क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया के साथ सहयोग की काफी संभावनाएं हैं। ऑस्ट्रेलिया में काफी संख्या में भारतीय रहते हैं। इनका ऑस्ट्रेलिया के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। ऑस्ट्रेलिया भी बिहार के विकास में सहयोग करने के लिए इच्छुक है।
कृषि मंत्री मंगल पांडेय से मुलाकात के दौरान ह्यूग बॉयलान ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया बिहार सरकार को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली, कोल्ड चेन तकनीक, जैव विविधता, निर्यात और गव्य विकास में मदद कर सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के कृषि अनुसंधान केंद्र को कई विषयों पर शोध की विशेषज्ञता हासिल है। ऑस्ट्रेलियाई महावाणिज्य दूतावास कोलकाता में स्थित है। विश्व में मुक्त व्यापार जैसे कई विषयों पर कार्य कर रहा है।
कृषि मंत्री ने महावाणिज्यदूत से ऑस्ट्रेलिया में संकर बीज उत्पादन के क्षेत्र में हुए अनुंसधान की जानकारी बिहार को उपलब्ध कराने की चर्चा की। इससे बिहार में संकर बीज उत्पादन में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि मक्का एवं मखाना सहित कई कृषि उत्पादों में बिहार अग्रणी राज्य है। इन उत्पादों के भारत से निर्यात की संभावनाओं सहित कई अन्य विषयों पर ऑस्ट्रेलिया बिहार को सहयोग कर सकता है।
कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने अपने विचारों को महावाणिज्यदूत ह्यूग बॉयलान के समक्ष रखा।