नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन ने वाराणसी-पटना-हावड़ा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना के संबंध में पटना में प्रेजेंटेशन दिया। पटना जिला प्रशासन के साथ बैठक में हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि वाराणसी-पटना-हावड़ा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर लगभग 799 किलोमीटर लंबा है।
परिचालन गति 320 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह चार राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के 18 जिलों से होकर गुजरेगी। प्रस्तावित स्टेशनों की संख्या 13 है। पटना जिले के पांच तहसील दानापुर, फुलवारीशरीफ, संपतचक, मसौढ़ी और बिक्रम में इसका प्रसार होगा।
डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि वाराणसी-पटना-हावड़ा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर जनहित की एक महत्वपूर्ण परियोजना है। इसके लिए क्रियान्वयन एजेंसी को सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।
रेल मंत्रालय ने सात हाई स्पीड रेल कॉरिडोर की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का काम राष्ट्रीय हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन को दिया है।