मुख्य समाचार

चुनापुर एयरपोर्ट शुरू होने से यात्रियों को नहीं जाना पड़ेगा बागडोगरा 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया जिला स्थित चुनापुर एयरफोर्स स्टेशन के विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि इस एयरपोर्ट के फंक्शन में आने से समीप के कई जिलों के लोगों को सहूलियत होगी। 

हवाई सफर के लिए लोगों को बागडोगरा (पश्चिम बंगाल) नहीं जाना पड़ेगा। लोग यहीं से आवागमन कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री पूर्णिया के चुनापुर एयरफोर्स स्टेशन स्थित सभाकक्ष में एयरपोर्ट से संबंधित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनापुर एयरपोर्ट तक यात्रियों के आने के लिए बेहतर सड़क, एयरपोर्ट पर बैठने एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था होनी चाहिए। 

समीक्षा बैठक में पूर्णिया के डीएम कुंदन कुमार, एयर वाइस मार्शल एसके माथुर एवं नागरिक उड्ड्यन के जीएम ने अपने-अपने सुझाव दिये। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के प्रतिनिधि और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।
 


संबंधित खबरें