मुख्य समाचार

तेजस्वी यादव की घोषणा, सरकार बनने पर मिथिलांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाएंगे 

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कहना है कि 2025 विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार बनी, तो हम मिथिलांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमडीए) बनाएंगे। यह अथॉरिटी मिथिलांचल के विकास के लिए गेम चेंजर होगा।

तेजस्वी यादव ने मधुबनी में कहा कि दरभंगा और मधुबनी जिलों की समस्याएं आज भी पहले की तरह हैं। दरभंगा और मधुबनी में चार बार से एनडीए के सांसद हैं। दोनों जिलों के अधिकतर विधायक एनडीए के हैं, लेकिन दोनों जिले पिछड़े हैं।

डिप्टी सीएम रहते हमने 17 महीने के कार्यकाल में दोनों जिलों के लिए कई काम किये। अपने अधीन विभागों में यहां कई आरओबी सड़क समेत कई विकास कार्यों को स्वीकृत किया। दरभंगा एम्स को डीएमसीएच परिसर से अलग कर शहर के बाहर शोभन बाईपास किया। इससे दरभंगा एम्स का भव्य निर्माण होगा। 
 


संबंधित खबरें