मुख्य समाचार

सहरसा जिले में विषहरा भगवती मंदिर का लोकार्पण 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहरसा जिला के कहरा प्रखंड की दिवारी पंचायत में प्राचीन विषहरा भगवती मंदिर का लोकार्पण किया। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग हर वर्ष यहां विषहरा भगवती मंदिर महोत्सव का आयोजन करेगा। उन्होंने मंदिर परिसर में विकास कार्यों का जायजा लिया। 

मुख्यमंत्री ने कहरा प्रखंड की अमरपुर पंचायत में विभिन्न विभागों की योजनाओं का उद्धाटन एवं शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह सहरसा जिला के प्रभारी मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा, कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।  
 


संबंधित खबरें