मुख्य समाचार

करतारपुर साहिब कॉरिडोर समझौते पर पटना साहिब कमिटी ने जतायी खुशी  

करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए पाकिस्तान सरकार के साथ भारत सरकार का समझौता पांच साल के लिए बढ़ गया है। 24 अक्टूबर 2019 को यह समझौता पांच साल के लिए हुआ था। 22 अक्टूबर 2024 को भारत और पाकिस्तान ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर समझौते को पांच साल के लिए बढ़ाने का फैसला लिया है। 

तख्त पटना साहिब कमिटी ने इस फैसले पर खुशी जतायी है। कमिटी ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के जरूर दर्शन करें। इस समझौते से कोई भी व्यक्ति बिना वीजा के दर्शन कर सकता है।

कमिटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इंद्रजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह, उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, सचिव हरबंस सिंह समेत सभी सदस्यों ने इस समझौते के लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को बधाई दी है।
 


संबंधित खबरें