अयोध्या से माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम (सीतामढ़ी) तक रेलवे लाइन दोहरीकरण के फैसले का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि 22 सितंबर 2024 को पत्र के माध्यम से मैंने प्रधानमंत्री जी से पुनौरा धाम (सीतामढ़ी) के लिए रेल संपर्क के संबंध में अनुरोध किया था।
अयोध्या से सीतामढ़ी तक 4553 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 256 किलोमीटर रेल लाइन के दोहरीकरण का फैसला केंद्रीय कैबिनेट ने लिया है। यह फैसला स्वागतयोग्य है।
इस रेल मार्ग के बन जाने से श्रद्धालुओं को अयोध्या के साथ सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम आने में सुविधा होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।