तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब का एक प्रतिनिधिमंडल विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत से मिला। दसवें गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व चार से छह जनवरी तक मनाया जाएगा। इसके मद्देनजर कंगन घाट के पास सौंदर्यीकरण,कॉरिडोर एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
विकास आयुक्त ने राज्य सरकार की ओर से पूरा सहयोग देने की बात कही। विकास आयुक्त के साथ पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह और पर्यटन निदेशक विनय कुमार भी मौजूद थे।
तख्त पटना साहिब के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही, महासचिव इंद्रजीत सिंह, उपाध्यक्ष गुरुविंदर सिंह एवं सुमित सिंह कलसी मौजूद रहे।