केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। प्रकाश पर्व का आयोजन चार से छह जनवरी तक होगा।
तख्त पटना साहिब कमिटी की ओर से मिले निमंत्रण पर गृह मंत्री ने कहा कि वह प्रकाश पर्व में शामिल होने की पूरी कोशिश करेंगे। कंगनघाट गुरुद्वारा के समीप बन रहे कॉरिडोर और मल्टीलेवल पार्किंग बनाने पर भी चर्चा हुई।
तख्त पटना साहिब प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह एवं सन्नी सोही मौजूद रहे।