जैन धर्म के तीसरे तीर्थंकर भगवान संभवनाथ की पूजा श्रद्धालुओं ने श्रद्धा एवं भक्ति के साथ की। पटना के कदमकुआं स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सुबह छह बजे से दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। पहले भगवान संभवनाथ का अभिषेक हुआ। फिर शांतिधारा और पूजा हुई।
शांति विधान का आयोजन एमपी जैन, गीता जैन, निशांत और श्वेतांक ने किया। महाप्रसाद की व्यवस्था मुकेश जैन ने की। पूजा में विनोद पहाड़िया, ज्ञानचंद पाटनी, पंकज पांड्या जैन, धीरज जैन, अजित, जिनेश जैन, अशोक छाबड़ा, मनोज बड़जात्या, मीठापुर जैन समाज के अध्यक्ष विजय जैन गंगवाल और अखिलेश जैन समेत कई श्रद्धालु शामिल हुए।