नए साल के पहले दिन तख्त पटना साहिब में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माथा टेका और प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तख्त पटना साहिब कमिटी ने बेहतर प्रबंध किए थे। अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने बताया कि कमिटी ने सभी तरह की व्यवस्था पहले से कर रखी थी। इस कारण श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हुई।
गुरु महाराज का प्रकाश पर्व चार से छह जनवरी तक मनाया जाएगा। इस बार बड़ी संख्या में संगत देश-विदेश से पहुंचने वाली है। उनके रहने की व्यवस्था, लंगर, मेडिकल और सुगम यातायात की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।
कमिटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह, उपाध्यक्ष गुरुविंदर सिंह, महासचिव इंद्रजीत सिंह, सचिव हरबंस सिंह और सदस्यों ने सभी श्रद्धालुओं को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी है।