औरंगाबाद जिला के देव प्रखंड स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूजा कर राज्य में सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने देव स्थित सूर्य कुंड एवं रूद्र कुंड परिसर में कराए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सूर्य कुंड को और गहरा कराएं ताकि इसमें हमेशा पानी रहे। रुद्र कुंड की तरह सूर्य कुंड का भी सौंदर्यीकरण ठीक ढंग से हो। इससे छठव्रती एवं श्रद्धालुओं को सुविधा होगीे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित रेडियल रोड निर्माण के लिए चिहिन्त जगह का भी निरीक्षण किया। उन्होंने छठ पूजा से पहले रेडियल रोड का निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिया। इस सड़क के बन जाने से महापर्व छठ के दौरान श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी।
प्रगति यात्रा के क्रम में सीएम ने औरंगाबाद जिले में 554 करोड़ रुपए की 195 योजनाओं का रिमोट से उद्धाटन एवं शिलान्यास किया।
सीएम के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, लघु जल संसाधन मंत्री सह औरंगाबाद जिला के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।