मुख्य समाचार

संत रविदास ने समानता और भाईचारे का दिया संदेश

संत शिरोमणि रविदास ने जातिवाद, भेदभाव और छुआछूत के खिलाफ आवाज उठाई। समाज में समानता और भाईचारे का संदेश दिया। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। बापू सभागार में संत रविदास की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने विचारों को रखा। उन्होंने भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को भी नमन किया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया है। वंचित लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए कई कार्यक्रम एवं योजनाएं शुरू की गई हैं। 

महादलित वर्ग तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए वर्ष 2009 में बिहार महादलित विकास मिशन की स्थापना की गई। वर्ष 2023 में विकास मित्रों के मानदेय को 13700 रूपए से बढ़ाकर 25 हजार रूपए कर दिया गया। प्रति वर्ष इसमें पांच प्रतिशत की वृद्धि की जा रही है।

अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए वर्ष 2018 में उद्यमी योजना शुरू की गई। इस योजना के तहत उद्योग लगाने के लिए 10 लाख रुपए की सहायता दी जा रही है। इसमें पांच लाख रुपए का अनुदान एवं पांच लाख रुपए ब्याज मुक्त ऋण के रूप में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस वर्ग के युवक एवं युवतियों को सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ भी मिल रहा है। 

कार्यक्रम को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, एससी एवं एसटी कल्याण मंत्री जनक राम एवं विभाग के सचिव देवेश सेहरा ने भी संबोधित किया।
 


संबंधित खबरें