मुख्य समाचार

दोस्ताना सफर ने किया प्रेम रंग महोत्सव का आयोजन 

दोस्ताना सफर ने बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के सहयोग से प्रेम रंग महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत गांधी मैदान के समीप स्थित सतरंगी दोस्ताना रेस्टोरेंट से हुई। महिला-पुरुष ट्रांसजेंडर ने नाचते-गाते सभी को संदेश दिया कि प्रेम जीवन का सत्य है। 

इस दौरान प्रेम की सामाजिक स्वीकार्यता और एचआईवी सुरक्षा पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम में  दोस्ताना सफर की संयोजक रेशमा प्रसाद, सुमन मित्रा, मानसी अग्रवाल, अवंतिका, अनुप्रिया सिंह, कुसुम, मन्नत जरीन, पिंकी, आरती एवं बड़ी संख्या में साथी मौजूद रहे। 
 


संबंधित खबरें