रामनवमी के अवसर पर पटना के अलग-अलग क्षेत्रों से शोभा यात्राएं निकलीं। डाकबंगला स्थित श्रीराम चौक पर शोभा यात्रा देखने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्र एवं राज्य सरकार के मंत्री, आयोजन समिति के सदस्य, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री समेत सभी गणमान्य लोगों ने आरती से शोभा यात्रा का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने सभी श्रद्धालुओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और रामनवमी की शुभकामनाएं दी।
शोभा यात्रा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, राज्य सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंगल पांडेय और नितिन नवीन, सांसद रविशंकर प्रसाद, सांसद संजय कुमार झा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू, जदयू के प्रदेश महासचिव कमल नोपानी, सरदार जगजीवन सिंह और अरविंद कुमार शामिल हुए।