भारतीय वायु सेना का पटना में पहली बार शौर्य दिवस पर एयर शो होने जा रहा है। जेपी गंगा पथ के समीप दो दिवसीय एयर शो का प्रदर्शन वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम करेगी। मुख्य कार्यक्रम वीर कुंवर सिंह विजय दिवस (शौर्य दिवस) पर 23 अप्रैल को 10 बजे से होगा।
यह कार्यक्रम 1857 के वीर शहीदों को समर्पित है। लगभग एक घंटे तक एयर शो में सूर्य किरण एरोबेटिक टीम हॉक-132 जेट विमानों से आकाश में करतब दिखाएगी।
इससे पहले 22 अप्रैल को छात्र-छात्राओं के लिए 10 बजे से विशेष एयर शो होगा। एयर शो देखने के लिए सभ्यता द्वार के सामने जेपी गंगा पथ पर बैठने की व्यवस्था की गई है।
विजयोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेपी गंगा पथ पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर भीड़ प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।