मुख्य समाचार

जेपी गंगा पथ पर एयर शो में शामिल हुए मुख्यमंत्री   

शौर्य दिवस पर आयोजित भारतीय वायु सेना के एयर शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। वीर कुंवर सिंह के विजय दिवस (शौर्य दिवस) पर इस शो का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 1857 के वीर शहीदों को समर्पित था।

जेपी गंगा पथ के समीप एयर शो का प्रदर्शन वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम ने किया। एक दिन पहले (22 अप्रैल) छात्र-छात्राओं के लिए विशेष एयर शो का आयोजन हुआ था। 

मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, राज्य सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिजेन्द्र प्रसाद यादव, अशोक चौधरी, डॉ प्रेम कुमार एवं नीरज कुमार सिंह, सांसद राजीव प्रताप रूडी एवं रवि शंकर प्रसाद समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। 


 


संबंधित खबरें