राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (24 अप्रैल) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी आ रहे हैं। वे झंझारपुर प्रखंड की लोहना पंचायत से देश के सभी पंचायती राज संस्थान और ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री इस अवसर पर 13500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, विद्युतीकरण, आवास, रेलवे और सड़क की परियोजनाएं शामिल हैं। आवास योजना के तहत वित्तीय सहायता भी वितरित की जाएगी। इससे ग्रामीण भारत विशेष रूप से बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों को लाभ होगा।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह, दोनों डिप्टी सीएम, बिहार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और पंचायती राज मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज शामिल होंगे।
इस साल राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस को संपूर्ण सरकार दृष्टिकोण के साथ एक प्रमुख राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है। इसमें ग्रामीण विकास मंत्रालय, आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, बिजली, रेल और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की भागीदारी है।