पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में महागठबंधन ने पटना में कैंडल मार्च निकाला। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में आयकर गोलंबर से डाक बंगला चौराहा तक मार्च में बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
डाक बंगला चौराहा पर तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए केंद्र सरकार के साथ हमलोग खड़े हैं। पहलगाम आतंकी हमला इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।
तेजस्वी ने कहा कि दिल्ली में हुई सर्वदलीय बैठक में भी विपक्षी दलों ने आतंकवाद को समाप्त करने के लिए सरकार को पूरे समर्थन देने की घोषणा की है। देश की सुरक्षा के मामले में पूरा देश एकजुट है। हम सभी मृतकों के परिवार के साथ हैं।
कैंडल मार्च में शामिल महागठबंधन के प्रमुख नेता : आरजेडी से अब्दुल बारी सिद्दीकी, सांसद संजय यादव, पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, आलोक कुमार मेहता, डॉ रामानंद यादव, समीर महासेठ, डॉ शमीम अहमद, डॉ तनवीर हसन, रणविजय साहू, निहालुद्दीन, कामरान, कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान, प्रेमचंद मिश्रा, शशि रंजन, भाकपा माले से कुणाल, धीरेंद्र झा, केडी यादव, सीपीआई से राम बाबू, सूर्यकांत पासवान, वीआईपी से मुकेश सहनी, बाल गोविंद, सीपीआईएम से अरुण मिश्रा, गणेश सिंह, मनोज कुमार चंद्रवंशी और मंजुल दास।