बिहार में बौद्ध सर्किट की सड़कों का निर्माण अंतिम चरण में है। कुछ मार्गों पर इस साल के अंत तक आवागमन शुरू हो जाएगा। इस सर्किट में मुख्य पांच सड़कों का निर्माण हो रहा है।
इनमें पटना-गया-डोभी रोड, आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे, पटना रिंग रोड में रामनगर से कच्ची दरगाह, दरियापुर-मानिकपुर-साहेबगंज-अरेराज-बेतिया और गया-हिसुआ-राजगीर- नालंदा-बिहारशरीफ मार्ग शामिल हैं।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बुद्ध पूर्णिमा पर बोधगया मंदिर में पूजन करने के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन फोरलेन सड़कों के माध्यम से राज्य में भगवान बुद्ध से जुड़े प्रमुख स्थलों तक आसानी से पहुंच होगी और पर्यटन उद्योग तेजी से बढ़ेगा।