मुख्य समाचार

एमएलसी चुनाव के लिए महागठबंधन ने जारी की सूची

बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए महागठबंधन ने पांच उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। आरजेडी से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, डॉ उर्मिला ठाकुर, फैसल अली एवं सीपीआई (माले) से शशि यादव उम्मीदवार बनाए गए हैं।

एमएलए कोटे से बिहार विधान परिषद की 11 सीटें खाली हो रही हैं। विधानसभा में विधायकों की संख्या के अनुसार एनडीए को छह और महागठबंधन को पांच सीटें मिलेंगी। 

नामांकन की अंतिम तिथि 11 मार्च है। बीजेपी ने अब तक अपने तीन उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। जदयू से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, खालिद अनवर और हम पार्टी के संतोष कुमार सुमन नामांकन कर चुके हैं। 

आरजेडी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि डॉ उर्मिला ठाकुर पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हैं। फैसल अली 2019 लोकसभा चुनाव में शिवहर से आरजेडी उम्मीदवार और शशि यादव दीघा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन की उम्मीदवार रह चुके हैं।


 


संबंधित खबरें