मुख्य समाचार

एमएलसी चुनाव : बीजेपी प्रत्याशियों के नाम तय 

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों का नाम तय कर लिया है। बिहार विधान परिषद की रिक्त हो रही 11 सीटों में एनडीए को छह सीटें मिली हैं। 
इनमें बीजेपी से तीन, जदयू से दो और हम पार्टी से एक उम्मीदवार हैं। 

बीजेपी की केद्रीय चुनाव समिति ने बिहार से पूर्व मंत्री मंगल पांडेय, डॉ लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन को टिकट नहीं मिला है। लोकसभा चुनाव में शाहनवाज के उम्मीदवार बनने की संभावना है।

नामांकन की अंतिम तिथि 11 मार्च और चुनाव 21 मार्च को होना है। हालांकि सभी सदस्यों का निर्विरोध चुना जाना तय है। विधानसभा में विधायकों की संख्या के अनुसार महागठबंधन को पांच सीटें मिली हैं। 


 


संबंधित खबरें