बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए महागठबंधन के सभी उम्मीदवारों ने आज नामांकन किया। आरजेडी से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दिकी, प्रदेश प्रवक्ता उर्मिला ठाकुर, राष्ट्रीय महासचिव फैसल अली एवं सीपीआई (माले) से शशि यादव ने नामांकन किया।
इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, सांसद मीसा भारती एवं सीपीआई माले विधायक दल के नेता महबूब आलम मौजूद रहे।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, समीर कुमार महासेठ, ललित यादव, डॉ शमीम अहमद, अनीता देवी, सुरेंद्र राम एवं सुधाकर सिंह, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, वीरेंद्र यादव समेत महागठबंधन के विधायक एवं वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।