मुख्य समाचार

पटना से लखनऊ और एनजेपी के लिए वंदेभारत ट्रेनों का शुभारंभ

पटना जंक्शन से न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) और लखनऊ के लिए वंदेभारत ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही पूर्व मध्य रेलवे की 13 हजार 228 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शिलान्यास एवं शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। 

अहमदाबाद से प्रधानमंत्री ने देश के लिए 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। 

मुख्यमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में पटना से दानापुर मंडल के एडीआरएम (इन्फ्रा) अनुपम कुमार चंदन, सीएम के सचिव अनुपम कुमार, ओएसडी गोपाल सिंह, विशेष सचिव चंद्रशेखर सिंह एवं रेलवे के अधिकारी शामिल हुए।


 


संबंधित खबरें