बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर होने वाले चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सभी 11 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित किए गए। एनडीए से छह और महागठबंधन से पांच उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। चुनाव 21 मार्च को होना था। 14 मार्च नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी।
विधान सभा के सचिव ने सभी प्रत्याशियों को जीत का प्रमाणपत्र दिया। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को छोड़कर सभी उम्मीदवारों ने विधानसभा आकर प्रमाणपत्र लिया।
निर्वाचित सदस्य : नीतीश कुमार (जदयू), राबड़ी देवी (आरजेडी), मंगल पांडे (बीजेपी) , अब्दुलबारी सिद्दिकी (आरजेडी), संतोष कुमार सुमन (हम), डॉ लाल मोहन गुप्ता (बीजेपी), अनामिका सिंह (बीजेपी), खालिद अनवर (जदयू), उर्मिला ठाकुर (आरजेडी), फैसल अली (आरजेडी) एवं शशि यादव सीपीआई (माले)।