मुख्य समाचार

छोटे किसानों को नई तकनीक की जानकारी देगी धानुका एग्रीटेक

धानुका एग्रीटेक कंपनी देश के छोटे किसानों को खेती की नई तकनीक का प्रशिक्षण देगी। इसके लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) और धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के बीच समझौता हुआ है। 

आईसीएआर के उपमहानिदेशक डॉ यूएस गौतम ने कहा कि इस समझौते का उद्देश्य किसानों तक नई तकनीक पहुंचाना है। देश में 14.5 करोड़ से अधिक किसानों के पास छोटी जमीन है। पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन का सामना कर रही है। 

ऐसे समय में आईसीएआर और धानुका एग्रीटेक को मिलकर कृषि उत्पादन की नई तकनीक जलवायु मैत्री पर काम करने की जरूरत है। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य बदलते परिवेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना है। 

धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ.आर.जी. अग्रवाल ने कहा कि हम आईसीएआर और कृषि विज्ञान केंद्रों के सहयोग से किसानों को प्रशिक्षित करेंगे। 
 


संबंधित खबरें