बिहार एनडीए के घटक दल जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जदयू प्रदेश कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने 16 उम्मीदवारों की सूची जारी की। लवली आनंद शिवहर और देवेश चंद ठाकुर सीतामढ़ी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाये गये हैं।
शिवहर सीट इस बार बीजेपी से जदयू के पास आ गई है। जदयू ने सीवान,सीतामढ़ी और किशनगंज सीटों पर नये प्रत्याशियों को मौका दिया है। कविता सिंह, सुनील कुमार पिंटू एवं महमूद अशरफ का टिकट कट गया है।
जदयू उम्मीदवारों की सूची : भागलपुर से अजय कुमार मंडल, बांका से गिरिधारी यादव, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार, मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव, जहानाबाद से चंदेश्वर प्रसाद, मुंगेर से राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह), सीवान से विजया लक्ष्मी।
वाल्मिकीनगर से सुनील कुमार, सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर, शिवहर से लवली आनंद, झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, सुपौल से दिलेश्वर कामत, किशनगंज से मुजाहिद आलम, कटिहार से दुलाल चंद गोस्वामी, पूर्णिया से संतोष कुमार एवं गोपालगंज से आलोक कुमार सुमन।
बिहार एनडीए में लोकसभा सीट बंटवारे के बाद बीजेपी को 17, जदयू को 16, लोजपा (रामविलास) को 5, जीतन राम मांझी कीे हम और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 1-1 सीटें मिली हैं।