जदयू के बाद बीजेपी ने भी बिहार से लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने 24 मार्च की देर रात 17 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी।
नवादा से विवेक ठाकुर प्रत्याशी बनाये गये हैं। विवेक ठाकुर प्रसिद्ध चिकित्सक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर के पुत्र हैं। सीट बंटवारें में इस बार नवादा सीट लोजपा से बीजेपी के पास और शिवहर सीट बीजेपी से जदयू के पास चली गई है।
बीजेपी ने बक्सर, सासाराम एवं मुजफ्फरपुर सीटों पर नये उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। अश्विनी चौबे, छेदी पासवान एवं अजय निषाद का टिकट कट गया है।
बीजेपी प्रत्याशियों की सूची : बक्सर से मिथिलेश तिवारी, सासाराम से शिवेश राम, मुजफ्फरपुर से राज भूषण निषाद, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से राम कृपाल यादव, सारण से राजीव प्रताप रुडी, उजियारपुर से नित्यानंद राय एवं आरा से राज कुमार सिंह।
बेगूसराय से गिरिराज सिंह, नवादा से विवेक ठाकुर, औरंगाबाद से सुशील सिंह, बेतिया (पश्चिम चंपारण) से डॉ संजय जयसवाल, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) से राधामोहन सिंह, दरभंगा से गोपालजी ठाकुर, मधुबनी से अशोक यादव, अररिया से प्रदीप सिंह और महाराजगंज से जनार्दन सिग्रीवाल।