पप्पू यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पूर्णिया लोकसभा सीट से आज नामांकन किया। महागठबंधन के सीट बंटवारे में पूर्णिया सीट आरजेडी को मिली है। आरजेडी से बीमा भारती ने कल ही नामांकन किया है।
इससे खफा पप्पू यादव ने निर्दलीय नामांकन किया है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद पप्पू यादव को काफी उम्मीद थी कि पूर्णिया सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया जाएगा।
नामांकन के बाद पप्पू यादव ने कहा कि सबकी एक ही आवाज है पप्पू और पूर्णिया। हर परिवार की खुशी और गरीबी मिटाना मेरा संकल्प है।
पप्पू यादव के नामांकन पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारा फाइनल है। जो सीट कांग्रेस को मिली है। उसके बाहर नामांकन करने की इजाजत किसी को नहीं है।