मुख्य समाचार

जेपी गंगा पथ पर सीसीटीवी लगाने की मांग 

जनसुरक्षा के लिए जेपी गंगा पथ पर सीसीटीवी लगाने की मांग भारतीय जन क्रांति दल ने की है । दल के राष्ट्रीय महासचिव राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि सीसीटीवी नहीं होने से सड़क हादसे में पीड़ित को न्याय नहीं मिल पा रहा है।

दो दिन पहले पटना सिटी के एक व्यवसायी की तेज रफ्तार कार से खुसरूपुर मिडिल स्कूल की शिक्षिका प्रेरणा देवी एवं युवक शिव कुमार की मौत हो गई। 

व्यवसायी का कहना है कि गाड़ी मेरा ड्राइवर चला रहा था। जबकि घटना के समय मौजूद लोगों का कहना है कि कार व्यवसायी का बेटा चला रहा था और वह नशे में था।  

राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि अगर जेपी गंगा पथ पर सीसीटीवी लगा होता, तो आरोपित की पहचान आसानी से हो जाती। 
 


संबंधित खबरें