18वीं लोकसभा के लिए चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल (शुक्रवार) से शुरू हो रहा है। पहले चरण में बिहार के चार संसदीय क्षेत्र जमुई, गया, नवादा और औरंगाबाद में मतदान होगा। इन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार आज शाम थम गया।
पहले चरण के प्रमुख उम्मीदवार --
गया : जीतन राम मांझी (हम, एनडीए), कुमार सर्वजीत (आरजेडी)
जमुई : अर्चना रविदास (आरजेडी), अरुण भारती (लोजपा आर, एनडीए)
नवादा : विवेक ठाकुर (बीजेपी), श्रवण कुशवाहा (आरजेडी)
औरंगाबाद : अभय कुशवाहा (आरजेडी), सुशील सिंह (बीजेपी)
19 अप्रैल को संवेदनशील क्षेत्रों को छोड़कर मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित है। संवेदनशील क्षेत्रों में मतदान का समय अपराह्न चार बजे तक ही है।
चुनाव संबंधित किसी तरह की सूचना के लिए बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। टेलिफोन नंबर 0612 - 2217601, 2217602 पर गड़बड़ी की सूचना दी जा सकती है।