18वीं लोकसभा के लिए पहले चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इस चरण में बिहार के चार संसदीय क्षेत्र नवादा, जमुई, गया और औरंगाबाद में 48.23 फीसदी वोटिंग हुई।
2019 की तुलना में इस बार मतदान 5.24 प्रतिशत कम हुआ है। पिछली बार इन जगहों पर 53.47 प्रतिशत वोट पड़े थे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सर्वाधिक मतदान गया में हुआ। यहां 52 प्रतिशत वोटरों ने उत्साह दिखाया।
औरंगाबाद और जमुई में मतदान का प्रतिशत 50 एवं नवादा में 41.50 प्रतिशत रहा।
विकास के मुद्दे को लेकर औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के औरंगाबाद, गुरूआ और टिकारी विधानसभा क्षेत्रों के चार मतदान केंद्रों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया।
इसी तरह नवादा के बरबीघा और गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्रों के दो मतदान केंद्रों पर भी वोट का बहिष्कार किया गया।
पहले चरण में 38 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 35 पुरुष एवं 3 महिलाएं हैं। चारों संसदीय क्षेत्र की अतिसंवेदनशील जगहों को छोड़कर बाकी जगहों पर मतदान शाम छह बजे संपन्न हो गया।