लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण 26 अप्रैल को है। इस चरण में बिहार की पांच सीट बांका, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज के लिए मतदान होगा। 24 अप्रैल की शाम इन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार थम गया।
दूसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवार --
पूर्णिया : राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (निर्दलीय), संतोष कुमार (जदयू), बीमा भारती (आरजेडी)
किशनगंज : जावेद (कांग्रेस), मुजाहिद आलम (जदयू), अखतरुल इमान (एआईएमआईएम)
बांका : गिरिधारी यादव ( जदयू), जय प्रकाश नारायण यादव (आरजेडी), गणेश कुशवाहा (समता पार्टी)
भागलपुर : अजीत शर्मा (कांग्रेस), अजय कुमार मंडल (जदयू), पूनम सिंह (बसपा)
कटिहार : तारिक अनवर (कांग्रेस), दुलाल चंद गोस्वामी (जदयू)
पहले चरण की तुलना में दूसरे चरण में मतदान का प्रतिशत बेहतर रहने की उम्मीद है। भीषण गर्मी को देखते हुए चुनाव आयोग की ओर से मतदान केंद्रों पर पंडाल, पीने का पानी एवं आवश्यक सामान की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।
2019 लोकसभा चुनाव में पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर और बांका में 63 फीसदी वोटिंग हुई थी।