मुख्य समाचार

पटना के एक होटल में लगी आग से छह की मौत  

पटना जंक्शन के सामने स्थित होटल पाल (पटना किराना से सटे ) में लगी आग से छह लोगों की मौत हो गई। 18 घायल हैं। इनमें कई की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। सभी का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। 

आग की लपटें काफी तेज थी। इसकी चपेट में होटल के समीप लगे कई वाहन एवं भवन भी आ गए। 

फायर ब्रिगेड और पटना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। बताया जा रहा है कि आग होटल के किचन में लगी और धीरे-धीरे पूरे होटल में फैल गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग में फंसे कई लोगों को बाहर निकाला। 

मौके पर पहुंचीे अग्निशमन विभाग की डीजी शोभा अहोतकर ने बताया कि हमारी टीम ने हाइड्रोलिक मशीन की मदद से बचाव कार्य किया। इस क्षेत्र में सभी भवन एक दूसरे से सटे होने के कारण ऑपरेशन में परेशानी हुई। इसके बावजूद कई लोगों की जान बचाने में हमें सफलता मिली। 

डीजी ने कहा कि आग से बचाव के लिए विभाग की ओर से बार-बार निर्देश जारी किए जाते हैं। इसके बावजूद लोग इसे नजरअंदाज करते हैं।   
 


संबंधित खबरें